Ananya Panday Diet and Fitness Routine: खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) सोशल मीडिया पर काफी एक्विटव रहती हैं. वो फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अनन्या अपने स्लिम-ट्रिम फिगर के लिए भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. वैसे तो अपने फिगर को शेप में रखने के लिए अनन्या जिम, योगा और डांस सब करती हैं, लेकिन वो कभी भी डाइटिंग नहीं करतीं.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी फिटनेस के लिए अनन्या डांस और स्पोर्ट्स को अपने वर्कआउट में जरूर शामिल करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी नींद के साथ कोई समझौता नहीं करतीं और खुद को हाइड्रेट रखने के लिए अनन्या दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीती हैं. हालांकि, अनन्या पांडे को जंक फूड खाना भी पसंद हैं. मगर वो अपनी डेली लाइफ में एक्ट्रेस मसालेदार और तले-भुने खाने से दूर रखती हैं.


नाश्ता- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या नाश्ते में दो अंडे का सफेद भाग, लो फैट दूध या साउथ इंडियन खाना जैसे इडली, उपमा या डोसा खाती है. 






लंच- अनन्या लंच में सब्जियां, ग्रिल्ड फिश और 2 रोटी लेती हैं. शाम के वक्त वो अक्सर फिल्टर कॉफी के साथ नट्स खाती हैं. 
डिनर- रात को अनन्या रोटी-सब्जी के साथ सलाद खाना पसंद करती हैं.


ये भी पढ़ेंः


Madhuri Dixit Fitness: 54 की उम्र में कैसे दिखती हैं 34 की, सिर्फ Dance ही नहीं, अच्छी Diet भी रखती है धक-धक गर्ल को Fit


Mouni Roy का Fitness Mantra है बेहद सिंपल, रोज करती हैं डांस, अपनी पतली कमरिया से कर देती हैं सबको घायल