नई दिल्लीः सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस साल तीज 26 जुलाई 2017 यानि आज देशभर में बहुत हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. हरियाली तीज के दिन लड़कियां सुयोग्य वर पाने और सुहागनें पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. क्यों मनाई जाती है तीज- पौराणिक कथाओं के अनुसार, हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और पार्वती का पुर्नमिलन हुआ था. भगवान शिव ने देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें आज ही के दिन स्वीकार किया था. ऐसा माना जाता है कि देवी-पार्वती के आग्रह करने पर भगवान शिव ने कुंवारी कन्याओं को वरदान दिया था कि यदि वे तीज के दिन उपवास रखती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं तो उनके सुयोग्य पर मिलेगा और शादी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाएंगी. वहीं सुहागनें पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत करती हैं. कैसे मनाई जाती है तीज- सुहागनें और युवतियां इस दिन जल्दी उठकर नहा-धोकर पूरा श्रृंगार कर भगवान शिव-पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना करती हैं. इस दिन नई चूडियां पहनने और मेंहदी लगाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा महिलाएं पेड़ में झूले डालकर, घेवर और स्वादिष्ट पकवानों के साथ तीज सेलिब्रेट करती हैं. कैसे की जाती है पूजा- नहा-धोकर सुबह उठकर साज-श्रृंगार कर पूजा की तैयारी करें. भगवान शिव, पार्वती और गणेश जी की मूर्ति रखें. भगवान शिव का ध्यान कर शिवजी को बेल पत्र चढ़ाएं. पूजा करते वक्त ‘ओम उमायै नम:’ और ‘ओम पार्वत्यै नम:’ मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.