'डायजिन' फेशियल किया है कभी?
ABP News Bureau | 18 Jan 2017 09:25 AM (IST)
नईदिल्ली: आपने फेशियल तो बहुत किए होंगे और करवाए भी होंगे लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे फेशियल के बारे में जिसे आप घर पर ही बना सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसे बनाने का सामान भी आपके घर पर ही मौजूद है. कैसे बनता है ये फेशियल स्क्रब- इस फेशियल को बनाने के लिए घर में ही मौजूद जेलोसिल या लिक्विड डायजिन की जरूरत है. डायजिन का नाम सुनकर आप बेशक चौंक जाएं लेकिन हम उसी डायजिन की बात कर रहे हैं जो आपके पेट की समस्याओं को ठीक करती है. इस फेशियल को 'पेप्टो बिस्मोल' फेशियल के नाम से जाना जाता है. कैसे करें फेशियल- एक बाउल में एक चम्मच डायजिन डाल दीजिए. इसे ब्रश या कॉटन के जरिए चेहरे पर लगाइए. चेहरे पर लगाने के बाद उसे 20 मिनट तक ड्राई होने के लिए छोड़ दीजिए. ड्राई होने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए. क्या है फायदा- महीने में एक बार ऐसा करने से आपके चेहरे के ब्लैक हेड्स दूर हो जाएंगे. दरअसल, डायजिन में एंटी एसिड, एंटी बैक्टीरियल एजेंट्स होते हैं जो कि स्किन को ठीक करता है. डायजिन से फेशियल करने से चेहरे की स्किन टाइट होगी और त्वचा साफ भी होगी. ध्यान रहें- इस तरह के ब्यूटी हैक्स करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लेना ना भूलें क्योंकि सबकी स्किन एक जैसी नहीं होती. साथ ही सबकी स्किन पर हर चीज एक जैसी सूट नहीं करती.