आज जो समय चल रहा है बहुत ही चुनौती भरा है खासकर कपल्स के लिए. लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से लोग घरो में बंद है जो किसी के लिए भी समस्याएं पैदा कर सकता है. चाहे किसी भी रिश्ते में कितना ही प्यार क्यों न हो पर थोड़ी बहुत लड़ाईयां भी लाजमी हैं. क्योंकि हर व्यक्ति का नजरिया और सोचने का तरीका अलग-अलग होता है और ऐसे में जब दो अलग सोच के लोग लंबे समय के लिए घर में बंद रहेंगे, तो उनमें नोंक-झोंक होना भी जाहिर सी बात है. तो आइए जानते हैं ऐसे आप लॉकडाउन के इस कठिन समय को अपने पार्टनर के साथ बेहतर तरीके से कैसे बिता सकते हैं.
1. पसंद का ख्याल रखें जब दो लोग साथ में रहते हैं तो थोड़ी बहुत नोक-झोक और झगड़ा होना तो लाजमी है. जैसे कोई काम करने पर या मूवी देखने पर. ऐसी कई ऐसी बाते होती हैं जिनको लेकर दो लोगों की पसंद अलग हो सकती है. इसलिए आप दोनों एक दूसरे की पसंद का ध्यान रखना होगा. 2. पर्सनल स्पेस दें एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए एक दूसरे को पर्सनल स्पेस देना बहुत ही जरूरी है और लॉकडाउन के इस समय में भी हर वक्त अपने पार्टनर से चिपके न रहें और उन्हें थोड़ा पर्सनल स्पेस दें. ऐसे में आप खुद को बिजी रखने के लिए पढ़ने, लिखने या खाना पकाने जैसे अपने व्यक्तिगत शौकों पर भी ध्यान दें. ऐसा करने से आप अच्छा महसूस करेंगे और एक साथ बिताए हुए समय को पसंद करेंगे. 3. खुद को समझें लॉकडाउन के चलते लंबे वक्त से आप बाहर के लोगों के साथ न्यूनतम संपर्क में हैं. जिससे आप उत्तेजित या चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं. इस सबकी इरिटेशन को अपने साथी पर न निकालें. खुद को शांत रखें और अपने आप को समझनें की कोशिश करें. एक स्पेस लें और चीजों को सुलझाने की कोशिश करें. 4. एक दूसरे को एंटरटेन करें इस समय को आप एंटरटेनमेंट से भर दें. आप टेस्टी और सुंदर खाना बनाकर एक नाइट डेट कर सकते हैं. इससे आप दोनों की पुराने दिनों की यादे ताजा हो जाएंगी और जो भरपूर समय आप उस वक्त न बिता सके, अब बिताएं. इस तरह लॉकडाउन लड़ाईयां नहीं, बल्कि रिश्ते में ताजगी ला सकता है. 5. समझदारी दिखाएं लॉकडाउन के इस समय में आपको यह समझने की जरूरत है कि जैसे आप घर पर रहकर चिढ़चिड़ापन या तनाव कर रहे हैं वैसे ही आपका साथी भी कर रहा है. ऐसे में शांति से बात करें क्योंकि आप दोनों ही एक-दूसरे का ख्याल रखना है. क्योंकि झगड़े के साथ एक घर में रहना अच्छा विचार नहीं है.Relationship Tips: नए रिलेशनशिप में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां