कोई त्यौहार हो या खास अवसर, सेलेब्स को देसी लुक कुछ ज्यादा ही पसंद आता है और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) निश्चित रूप से उन स्टार्स में से एक हैं. जब सही पारंपरिक पोशाक चुनने की बात आती है तब तारा इसमें कोई कसर नहीं छोड़तीं. साड़ियों से लेकर अनारकली सूट और लहंगे तक, 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' की एक्ट्रेस तारा हर इंडियन आउटफिट को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करती हैं. आज इस स्टोरी में हम तारा के 5 बेस्ट देसी लुक आपको दिखाएंगे जहां वो एकदम देसी कुड़ी लग रही हैं. 

कह सकते हैं कि लहंगा तारा का हालिया पसंदीदा देसी पहनावा है. उन्हें अक्सर लंहगे में अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जाता है. एक मैचिंग दुपट्टे के साथ उनका लहंगा एक स्टेटमेंट लुक दे रहा है. स्लीक स्ट्रेट हेयर और चोकर के साथ, तारा के इस लुक ने हर किसी का दिल जीता है.

 तारा सुतारिया साड़ियों की शौकीन भी हैं. जब भी वो साड़ी पहनती हैं तो हर किसी की नज़रें सिर्फ उनपर ही ठहर जाती हैं. तारा इस साड़ी में क्लासिक मेकअप के साथ बेहद हसीन लग रही हैं. 

इसके अलावा तारा सुतारिया डिजाइनर अनीता डोंगरे के लहंगे में भी अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं. इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए तारा ने बालों में गजरे के साथ स्लीक बन का बनाया है और एक क्लासिक स्टाइल अपनाया है.

लहंगा और साड़ी के अलावा तारा सुतारिया को सूट पहनने का भी बहुत शौक है. उनका ये रेशम का कुर्ता जिसे तारा ने चंकी सिल्वर ज्वैलरी के साथ टीमअप किया है. कजरारी आंखे और कर्ल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं.

तारा अक्सर मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के आउटफिट में नज़र आती हैं. उनका ये अनारकली सूट बेहद खूबसूत है. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बन और बिंदी के साथ इस अनारकली सूट को स्टाइल किया है. 

यह भी पढ़ेंः

परफेक्ट फिगर चाहिए? Shilpa Shetty की तरह वर्कआउट और डाइट का रखें ध्यान