अगर आप फिटनेस के लिए किसी प्रेरणा की तलाश में हैं, तो दिशा पाटनी को देखिए. वो हमेशा अपने वर्कआउट रूटीन के लिए चर्चा में रही हैं. ये कहना गलत नहीं है कि दिशा पाटनी एक फिटनेस फ्रीक गर्ल हैं जो किसी भी तरह से इसे लेकर समझौता नहीं करती हैं. दिशा पाटनी रोजाना एक घंटे जिम में ट्रेनिंग लेती हैं. वो सिर्फ हफ्ते में एक दिन वर्कआउट से छुट्टी लेती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा हर सुबह कार्डियो से वर्कआउट की शुरुआत करती हैं. इसके अलावा वो डांसिंग, किक बॉक्सिंग या जिमनास्टिक, वेट ट्रेनिंग भी करती हैं. 

Disha Patani Fitness: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा हर वर्कआउट सेशन में शरीर के एक अलग हिस्से पर काम करती हैं.पाटनी अक्सर अपने हाथ और पीठ की मांसपेशियों पर ज्यादा काम करती हैं, क्योंकि ये एक मजबूत कोर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं. दिशा स्क्वाट्स, डेडलिफ्ट्स, मिलिट्री प्रेस, शोल्डर प्रेस, चेस्ट प्रेस, बाइसेप कर्ल, ट्राइसेप्स एक्सटेंशन्स जैसी एक्सरसाइज भी करती हैं.

दिशा पाटनी रिकवरी को बढ़ावा देने के लिए वार्म अप जरूर करती हैं. एरोबिक व्यायाम के साथ, वार्म अप करने से आपके हॉर्ट की स्पीड और शरीर का तापमान धीरे-धीरे बढ़ता है. ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका ये होगा कि अपनी पसंद की एक्सरसाइज को धीरे-धीरे तब तक करें जब तक कि आपकी मांसपेशियां तैयार न हो जाएं. 

वहीं दिशा पाटनी अपने एब्स के लिए भी खूब वाहवाही लूटती हैं. उनका मानना है कि, एब्स बनाए रखना सबसे कठिन काम है क्योंकि एक दिन आपके पास ये है और अगले दिन वो गायब हो सकता है. दिशा जानती है कि कड़ी मेहनत ही उनके फिटनेस गोल को पाने का एकमात्र तरीका है, और वो वहां पहुंचने के लिए खूब पसीना बहाती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं जो आपको फिटनेस की तरफ मोड़ने में काफी मदद करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः

विद्युत जामवाल ने किया अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म का ऐलान, 'IB 71' में एक्शन करते दिखेंगे एक्टर

38 साल की उम्र में Katrina Kaif ऐसे देती हैं Alia Bhatt और Sara Ali Khan को फिटनेस के मामले में टक्कर