हाल ही में केंद्र सरकार ने सभी बैंकों से सभी खातों को आधार से कार्ड से जोड़ने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की कवायद तेज हो गई है. अब सवाल ये है कि क्या आपका बैंक अकांउट आधार से लिंक है या नहीं यह जानना बहुत जरूरी है. हम आपको बता रहे हैं कि आप घर बैठे ही कैसे यह पता लगा सकते हैं कि आपका खाता आधार से लिंक है या नहीं. आइए जानते हैं.


आधार से बैंक अकाउंट लिंक करने के बहुत जरूरी है. पेंशन, LPG सब्सिडी या सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली पैसे सीधे बैंक अकाउंट में ही आती है. अगर आपको इसका लाभ लेना है तो आपका बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी है.


बैंक अकांउट आधार से लिंक है या नहीं ऐसे लगाएं पता


इसके लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
अब ‘Aadhaar Services’ वाले सेक्शन पर Check Aadhaar & Bank Account Linking Status’ पर जाएं.
Check Aadhaar & Bank Account Linking Status लिंक क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा यहां 12 संख्या वाला आधार नंबर मांगा जाएगा.
अब अपना आधार नंबर डालें. इसके बाद सिक्योरिट कोड दिखेगा.
सिक्योरिट कोर्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालें और लॉगइन करें.
बैंक अकाउंट अगर आधार से लिंक होगा तो यह मैसेज आपको दिखेगा - “Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done”


ये भी पढ़ें


PVC कार्ड पर आधार कार्ड पाना हुआ आसान, जानिए क्या करना होगा

AADHAAR और PAN कार्ड पर नाम सही करवाना हुआ आसान, जानिए क्या करना होगा