Post Dated Cheque: पोस्ट डेटेड चेक (PDC) वे चेक होते हैं जिन्हें भविष्य की तारीख अंकित कर जारी किया जाता है. चेक पर लिखी राशि तब तक ट्रांसफर नहीं हो सकती जब तक चेक पर लिखी तारीख बीत नहीं जाती. इन चेक की वैलिडिटी अंकित राशि से लेकर तीन महीने तक होती है. पोस्ट डेटेड चेक लिखने के नियम आम चेक लिखने के नियम जैसे ही हैं. केवल तारीख के स्थान पर वर्तमान की जगह भविष्य की तारीख लिखी जाती है.


क्यों जारी करते हैं पोस्ट डेटेड चेक?



  • अगर आपके पास वर्तमान में पर्याप्त राशि नहीं है लेकिन भविष्य में आप रकम अदा करने का आश्वासन देना चाहते हैं तो आप पोस्ट डेटेट चेक से ऐसा कर सकते हैं.

  • पोस्ट डेटेड चेक की सुविधा से आपको इमरजेंसी के हालात में भी बिना पैसे कई सेवाएं मिल जाती हैं.

  • अगर आप कोई डील कर रहे हैं लेकिन उसके पूरा होने के वक्त आप उस शहर में ना रहें, तो आप पहले ही संबंधित व्यक्ति के नाम से एक पोस्ट डेटेड चेक साइन करके रख सकते हैं ताकि डील पूरी होते ही आपकी ओर से पेमेंट में किसी भी तरह की देरी ना हो.


हाालंकि , पीडीसी साइन करने से पहले यह आश्वस्त हो लें कि चेक पर जो तारीख लिखी जा रही है, उस तारीख को आपके एकाउंट में उतनी राशि हो जितनी चेक में आपने लिखी है. वर्ना चेक बाउंस होने के मामले में आप पर भारी जुर्माना लग सकता है या आपको जेल भी हो सकती है.


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: क्या आप भी करते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश, जानें क्या है एफडी पर टैक्स के नियम


Kaam Ki Baat: कंपनी रजिस्ट्रेशन क्या होता है? जानें कंपनी रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन तरीका