पंजशीर घाटी: अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ है उसनें हम सब का दिल दहला कर रख दिया है. काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां अफरा तफरी और अनिश्चितता का माहौल है. लोग किसी भी हालत में तालिबान के राज से बचने के लिए देश छोड़कर भागना चाहते हैं. ऐसे में वहां एक ऐसी भी जगह है जहां लोगों को तालिबान का खौफ नहीं है. वहां के लोग बिना किसी डर के आराम से रह रहे है. यह स्थान है पंजशीर घाटी जो कि नार्दन अलॉयंस का गढ़ है.
पंजशीर घाटी की महत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान के 34 राज्यों में से यही एक राज्य है जहां आज तक तालिबान का कब्जा कभी नहीं हो पाया है. इस जगह को जीतने की सोवियत यूनियन (Soviet Union) ने भी 70 और 80 के दशक में भरपूर कोशिश की लेकिन, वह भी सफल नहीं हो पाया. आइए जानते हैं इस जगह की खासियत के बारे में-
पंजशीर घाटी कहां है?'पंचशीर' का मतलब है 'पांच शेरों की घाटी'. यह अफगानिस्तान के काबुल से 150 किलोमीटर दूर स्थित है जहां पंजशीर नदी बहती है. यहां ताजिक जाति के लोग रहते हैं. बता दें कि ताजिक असल में अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े एथनिक ग्रुप (Ethnic Group) हैं. इनकी देश में कुल आबादी 25 से 30 प्रतिशत है. इसके साथ ही यहां हजारा जाति के लोग भी रहते हैं जो चंगेज खान का वंशज है. इसके अलावा यहां नूरिस्तानी, पशई जैसे समुदायों के लोग भी रहते हैं. यहां पन्ना बहुत मात्रा में मिलता है और यह चांदी के खान के लिए जाना जाता है. यहां बेहतरीन क्रिस्टल भी मिलते है. अमेरिका की कोशिश के कारण यहां आधुनिक सड़कें बन चुकी है. इसके अलावा रेडियो टावर और रेडियो चैनल्स यहां है. लेकिन, आज भी इस स्थान पर मूलभूत सुविधाओं की बहुत कमी है.
तालिबान को दे सकता है चुनौतीआपको बता दें कि अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्लाह सालेह अभी भी पंजशीर में ही मौजूद है. उन्होंने पंजशीर को अपना ठिकाना बनाया है. इस स्थान के लोगों का यह मानना है कि तालिबान इस स्थान पर कब्जे की कोशिश कर सकता है. इसके साथ ही वह यहां आने वाली जरूरी मेडिकल सप्लाई और खाने की चीजों का सप्लाई पर रोक लगा सकता है. ऐसे में यहां के लोगों ने अगले कुछ महीनों का खाना स्टोर करके रखा है और वह किसी भी स्थिति से लड़ने को तैयार है. एक अनुमान के मुताबिक इस स्थान पर करीब 6,000 लड़ाके हैं. इन लोगों ने दुनिया से मदद मांगी है.
ये भी पढ़ें-
Bank Holidays in September: सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Salary of IAS Officer: यूपीएससी एग्जाम Clear करने के बाद आईएएस अधिकारी को मिलती है इतनी सैलरी, जानें