Voice Recording: हमारी दुनिया धीरे-धीरे डिजिटल होती जा रही है. आज हर घर में कोई न कोई इन्फ्लूएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर बन रहा है. टिकटॉक के बाद अब युवाओं को इंस्टा रील्स का चस्का लगा है. वहीं कई लोग तो यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर पैसे कमा रहे हैं. इस चलन के तेजी से फैलने की वजह यह है कि डिजिटल दुनिया के लिए कॉन्टेंट तैयार करना और साझा करना बहुत ही आसान और सस्ता है.


आए दिन बाजार में एक से बढ़कर एक फीचर वाले मोबाइल फोन किफाइती दामों में लॉन्च हो रहे हैं. बात करना, खबरें पढ़ना, न्यूज देखना, बिल पेमेंट करना, रास्ता ढूंढ़ना, फोटो क्लिक करना, वीडियो बनाना, संदेश भेजना, खाना ऑर्डर करना समेत सैंकड़ों काम हम अपने एक स्मार्ट फोन से कर सकते हैं. यही वजह है कि कई लोग मोबाइल में ही वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करते हैं और ऐप की मदद से फोन में ही एडिटिंग कर एक क्लिप या फिल्म तैयार कर लेतें हैं. डाटा रेट कम होने की वजह से उस क्लिप को कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. इसलिए मोबाइल इस काम के लिए सबसे बढ़िया साधन है.


मोबाइल फोन में करनी है साफ रिकॉर्डिंग, तो रखें इन 5 बातों का खयाल



  • रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले कुछ सेकेंड्स तक बिना कुछ कहे रिकॉर्डिंग करें और उसे सुनें. इससे आपको आस-पास के शोर के बारे में जानकारी मिल जाएगी. अगर शोर (Noise) ज्यादा है तो DB घटा दें.

  • आपके मुंह और फोन की माइक के बीच 6-12 इंच की ही दूरी रखें ताकि ऑडियो साफ-साफ रिकॉर्ड हो सके.

  • रिकॉर्डिंग से पहले स्क्रिप्ट अच्छे से लिख लें और जितना संभव हो प्रैक्टिस करें.

  • रिकॉर्डिंग करते वक्त रिलैक्स रहें और खड़े होकर रिकॉर्डिंग करें.

  • फाइनल रिकॉर्डिंग से पहले सैंपल रिकॉर्डिंग जरूर करें.


इन बातों का ख्याल रख मामूली फोन में भी वॉयस ओवर, गाना, कविता, संदेश आदि रिकॉर्ड किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


भूल जाइए बोरिंग फलहार रेसिपी, इन रेसिपी से बनाए उपवास के खाने को और भी दिलचस्प


World Record: गुरुग्राम के लड़के ने 12.90 सेकंड में रुबिक्स क्यूब हल कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड