Old Smartphone Tips: टेक्नोलॉजी से भरे युग में भारतीय बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन एंट्री ले रहे हैं. अब लोग स्मार्टफोन को साल दो साल चलाने के बाद नया फोन खरीद लेते हैं. कुछ लोग तो नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद पुराने मोबाइल को बेच देते हैं या फिर घर में ही पड़ा छोड़ देते हैं. हालांकि, इन पुराने डिवाइसेज के भी बड़े फायदे उठाए जा सकते हैं, आज इस खबर में हम आपको कुछ कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए आप अपना पुराना डिवाइस इस्तेमाल कर सकते हैं.


सिक्योरिटी कैमरा की तरह करें इस्तेमाल


अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसको होम सिक्योरिटी कैमरा के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नए और पुराने स्मार्टफोन में एक सिक्योरिटी कैमरा नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे गूगल आईडी से लिंक कर दें जिसके बाद दोनों डिवाइस आपस में कनेक्ट हो जाएंगे. इसके बाद आप पुराने फोन को सिक्योरिटी कैमरा की तरह इस्तेमाल कर अपने अपने घर की सुरक्षा कर पाएंगे.


Wi-Fi या पासवर्ड की जानकारी


आप अपने पुराने फोन में वाई-फाई का नाम और पासवर्ड आदि की फोटो खींचकर रख सकते हैं. इससे आपको वाई-फाई नेम और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जब आपके घर कोई भी आता है तो आप उसे आसानी से वाई-फाई का नाम और पासवर्ड बता सकते हैं.


Business Card रखने की नहीं है जरूरत


कई बार हमारे पास इतने सारे बिजनेस कार्ड आ जाते हैं कि उन्हें संभाल कर रखने में हमें परेशानी आती है. ऐसे में आप अपने पुराने स्मार्टफोन में स्कैनर ऐप डाउनलोड करें और सभी बिजनेस कार्ड को ऐप के जरिए स्कैन करके अपने फोन में स्टोर कर लें. इससे आपको ज्यादा बिजनेस कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जरूर पड़ने पर उन्हें आसानी से ढूंढा जा सकेगा.


Maths Problem कर सकते हैं सॉल्व


अगर आप अपने बच्चे की होमवर्क में मदद करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने पुराने स्मार्टफोन की मदद ले सकते हैं इसके लिए पुराने स्मार्टफोन में Photomath ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद यह ऐप फोन के कैमरे के जरिए मैथ की प्रॉब्लम को स्कैन करके स्टेप-बाय-स्टेप उसका हल बता देगा. इससे आप आसानी से किसी भी मैथ प्रॉब्लम को आसानी में सुलझा पाएंगे.


खेल सकते हैं Game


अगर आपको गेम खेलने का शौक है और आप अपने नए फोन में बड़े स्टोरेज वाले गेम इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने पुराने स्मार्टफोन में आप गेम डाउनलोड कर लुफ्त उठा सकते हैं. यदि तब भी स्टोरेज कम पड़ती है तो माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से उसे बढ़ा सकते हैं.


Apple का Lockdown Mode यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बनेगा खतरा? जानें डिटेल्स