वर्तमान समय में काफी ऐसे लोग हैं जो अपने सपनों की कार खरीदना चाह रहे हैं. वहीं कार की बड़ी कीमत को चुकाने के लिए कई लोग कार लोन के एप्लाई भी कर रहे हैं. फिलहाल सही गाइडेंस की कमी के कारण लोग अक्सर महंगी कार खरीद लेते हैं जिसके लोन की किस्त के साथ ही गाड़ी का रखरखाव का खर्च से उनकी जेब पर भारी बोझ पड़ जाता है. ऐसे में अगर हम अपने खर्च को कम कर दें तो आसानी से अपने कार लोन को सस्ता कर सकते हैं.

सैलरी की 15 फीसदी रखें EMI

यहां सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी होता है कि आप कितनी कीमत की गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं. जिसके लोन की किस्त आप कितने समय में आसान दरों पर चुका देंगे. इसके लिए सबसे आसान तरीका यह रहेगा की आप अपनी मंथली सैलरी का 15 फीसदी राशि ही ईएमआई लोन के रूप में चुकाएं.

कार की कीमत का 20 फीसदी तक करें डाउनपेमेंट

अक्सर बैंक आपकी सैलरी को ध्यान में रख कर कार लोन मुहैया कराते हैं. वहीं बैंक कार लोन देते समय कार की कीमत का 80 से 90 प्रतिशत तक ही मुहैया कराती है जिसमें बाकी की रकम आपको लगानी होती है. ऐसे में कोर लोन की रकम को कम करने के लिए आप कुछ समय के लिए अपनी सेविंग्स को बढ़ा कर एक अच्छी रकम जमा कर कार की कीमत का तकरीबन 20 से 30 फीसदी डाउनपेमेंट के तौर पर देकर भी लोन की रकम को कम कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे सस्ता कार लोन

वर्तमान समय में सस्ती दरों पर कार लोन की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा 7.25 फीसदी की दर से कार लोन मुहैया करा रहा है. इसके बाद केनरा बैंक 7.30 फीसदी की सालाना दर पर कोर लोन दे रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात करें तो यहां पर 7.70 की फीसदी पर कार लोन ग्राहकों को मिल रहा है. इसके बाद ICICI बैंक में ग्राहकों को 7.90 की फीसदी दर पर लोन दिया जा रहा है. वहीं एक्सिस बैंक में 8.65 फीसदी तो फेडरल बैंक में कार लोन पर 8.50 की फीसदी से सालाना ब्याज लिया जा रहा है.

 

इसे भी पढ़ेंःHome Loan पर सबसे कम इंटरेस्ट रेट लेना चाहते हैं तो ये 5 कारण आपके लिए बाधा हैं- जानिए

Aadhar-Pan Linking Status: आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक है या नहीं, ऐसे लगाएं पता