नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का शेयर किया गया वीडियो काफी लोकप्रियता बटोर रहा है. ट्वीटर पर शेयर किये गये वीडियो को लोग काफी आनंदित करने वाला मान रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि ये वीडियो उनके बचपन की यादों को ताजा करने के लिए है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सहवाग ने एक कैप्शन भी दिया है. सहवाग ने लिखा, ''इस बच्चे का अलग ही जलवा है. इस हरकत को देखकर किसको अपनी याद आ गई.''
सहवाग ने शेयर किया अपने बचपन का वीडियो
दरअसल इस वीडियो में एक बच्चा स्कूल में प्रार्थना कर रहा है. इस दौरान उस बच्चे को चुपके चुपके कुछ खाते हुए देखा जा सकता है. 41 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो को शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
वीडियो में बच्चे स्कूल की ड्रेस पहने अपने हाथों को जोड़े कतार में खड़ें नजर आ रहे हैं. स्कूल में सुबह के समय प्रार्थना हो रही है. उनमें से एक बच्चे ने अपने हाथों के बीच एक लॉलीपॉप छुपाए रखी है. बच्चा सबकी नजरों से बचकर एक तरफ कुछ गा रहा है तो दूसरी तरफ लॉलीपॉप खा रहा है.
इस वीडियो के शेयर करते ही 148 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि 22 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं, कमेंट करनेवालों की संख्या भी हजारों में है. कुछ प्रशंसकों ने बच्चे की शरारत की प्रतिभाओं को सराहा है. जबकि कुछ ने उनकी बचपन की यादों को अतीत में ले जाने के लिए सहवाग का धन्यवाद किया है. सहवाग पहले भी वीडियो शेयर कर लोगों से प्रशंसा बटोर चुके हैं.
10 साल से खरीद रहा था लॉटरी का टिकट, अब जीते 39 लाख रुपए और कार