तस्वीरें: सेना के तीनों अंगों का प्रतिनिधित्व करती है CDS बिपिन रावत की नई वर्दी
सीडीएस की ड्रेस में लगे बटनों में भी उन सभी प्रतीकों को शामिल किया गया है जो तीनों सेनाओं की नुमाइंदगी करते हैं.
सीडीएस की बेल्ट के बकल पर भी तीनों सेनाओं की नुमाइंदगी के लिए अशोक चिन्ह, दो तलवार, एंकर और गरुड़ है.
आज से जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नई भूमिका में हैं. CDS बिपिन रावत की नई वर्दी सेना के तीनों अंगों का प्रतिनिधित्व करती है. आपको दिखाते हैं सीडीएस जनरल बिपिन रावत की नई वर्दी कैसी होगी.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की वर्दी का रंग जैतूनी हरा है, लेकिन उसमें सेना के तीनों अंगों की नुमाइंदगी के लिए अहम बदलाव हुए हैं.
सीडीएस की कार पर लगे झंडे में एक तरफ भारत का राष्ट्रीय ध्वज, दूसरी ओर दो तलवार, अशोक चिन्ह और गरुड़ नजर आएंगे.
जानकारी के मुताबिक, सीडीएस का ऑफिस साउथ ब्लॉक में होगा.
सीडीएस की वर्दी के कंधे पर सेना के तीनों अंगों के प्रतिनिधित्व के लिए भूरा बैच होगा. जिसमें दो तलवार, गरुड़ और अशोक चिन्ह के साथ एंकर भी नजर आ रहा है.
जबकि सीडीएस की बेसिक यूनिफॉर्म उनकी सर्विस की ही रहेगी, बस उसमें रैंक के बैज और लोगो चेंज होंगे.
सीडीएस की टोपी पर अशोक चिन्ह है, जिसमें दो तलवार, गरुड़ और एंकर है जो सेना के तीनों अंगों की नुमाइंदगी कर रहा है.