योग दिवसः एबीपी न्यूज के योग कॉन्टेस्ट के विनर और एंट्रीज
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और दुनियाभर के लोगों ने अलग-अलग जगह योग करके इस दिवस को सफल बनाने की कोशिश की है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (एफआरआई) में करीब 55 हजार लोगों के बीच योग किया. एबीपी न्यूज ने आज के योग दिवस को खास बनाने के लिए आप सबसे योग करते हुए आपकी एंट्रीज मंगाई थीं. इनमें से कई एंट्रीज युवाओं के साथ बबच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की भी थीं. योग कॉन्टेस्ट के जो विजेता हैं उन्हें बाबा रामदेव से मिलवाया जाएगा.
शमा ये योग करते हुए ये तस्वीर भेजी है.
पारुल ने ये एंट्री भेजी है.
इसके अलावा हमारे पास नोएडा की वॉइस ऑफ स्लम नाम की संस्था से भी बच्चों की काफी एंट्रीज आई हैं जो वहां पढ़ते भी हैं, कई अन्य गतिविधियों में हिस्सा तो लेते ही हैं, साथ ही रोजाना योग भी करते हैं. उसके लिए इनके पास रोज एक ट्रेनर आते हैं और बच्चों को योग के जरिए फिट रहने के गुर सिखाते हैं.
विजेता एंट्रीज के तौर पर दो एंट्रीज को चुना गया है. उमा शर्मा-इनकी उम्र 57 वर्ष है और ये एक जीपीओ में काम करती हैं, ये नियमित रूप से योग करती हैं और बाबा रामदेव इनकी प्रेरणा है.
तनवीर शर्मा-ये एक युवा विद्यार्थी हैं जो बिजनेस की पढ़ाई कर रहे हैं, वो फिटनेस के प्रति काफी जागरूक हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 20 लाख फॉलोअर्स हैं.
संजना इस तस्वीर में अनुलोम विलोम प्राणायाम कर रही हैं.
इसके अलावा भी हमारे पास कई तरह की सेल्फी और वीडियो आए हैं जिनमें एंट्रीज के तौर पर लोगों की योग करती हुईं तस्वीरें आई हैं. रिमी सोंधी जो पुणे में वर्किंग प्रोफेशनल हैं और योगा सीखती हैं और रोजाना योग करती हैं.
प्रियंका ने ये एंट्री भेजी है जिसमें ये योग के अासन कर रही हैं.
नेहा ने ये एंट्री भेजी है जिसमें वो अनुलोम विलोम प्राणायाम कर रही हैं.
मौहम्मद अशरफ ने ये एंट्री भेजी है जिसमें वो योग कर रहे हैं.
इस संस्था के बच्चे योग करते हुए.
बबली इस तस्वीर में योग कर रही हैं.
अरशद अली ने ये एंट्री भेजी है.
अंकित सैनी- ये एक युवा कामकाजी प्रोफेशनल हैं और हरिद्वार में मैकेनिकल इंजीनियर हैं, ये योगा के प्रति बेहद समर्पित हैं और रोजाना योग करते हैं.