शिवपाल यादव और अमर सिंह के विरोध में सड़कों पर उतरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, जलाए दोनों के पोस्टर
सभी कार्यकर्ता मुलायम सिंह से मांग करते हैं कि अमर सिंह और शिवपाल यादव को पार्टी से निकालकर सीएम अखिलेश यादव को दोबारा समाजवादी पार्टी में वापास लिया जाए.
अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी से निष्काषित किए जाने से आक्रोशित सपा कार्यकर्ता लहुराबीर के आज़ाद पार्क में शिवपाल यादव और अमर सिंह को गद्दार बताते हुए दोनों के पोस्टर को जलाया.
अपने युवा नेता को पार्टी से बाहर निकालने पर गुस्साए इन कार्यकर्ताओं ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और राज्यसभा सासंद अमर सिंह के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की.
सीएम अखिलेश यादव के समर्थन में आए कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव और अमर सिंह का पोस्टर भी जलाया.
समाजवादी पार्टी से यूपी के सीएम अखिलेश को बाहर निकालने पर एसपी के अपने ही कार्यकर्ता वाराणसी में सड़कों पर उतर आए हैं.
समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि मुलायम सिंह के सीएम अखिलेश यादव को पार्टी से निकाले जाने के विरोध में हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमर सिंह और शिवपाल यादव का पोस्टर जलाया है .