तनाव की वजह से पाक को मिठाई नहीं: बीएसएफ
एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर लगी है. तनाव के चलते भारत ने पाकिस्तान को मिठाई नहीं दी है. वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट परेड के बाद बीएसएफ के डीजी के के शर्मा ने कहा- तनाव की वजह से इस बार पाकिस्तान को मिठाई नहीं दी गई. 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान के खिलाफ बीएसएफ का गुस्सा देखने को मिला.
पूरे भारत देश में आज गणतंत्र दिवस हर्षो-उल्लास से मनाया जा रहा है. ऐसे में देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर भी देश के जवानों ने दुश्मन देश के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान अपनी ताकत की नुमाइश की.
वाघा बॉर्डर पर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फिल्मी सितारे भी बीएसएफ के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे.
इस तस्वीर में यह साफ दिख रहा है कि बीटिंग द रिट्रीट परेड देखने पहुंचे दर्शकों में किस तरह का उत्साह है.
देखें बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी की तस्वीरें
देखें बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी की तस्वीरें
वाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस समारोह में बीएसएफ की महिला जवान सरहद पर देश की बेटियों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी परेड में शामिल होने वाले जवान एक खास तरह की ड्रेस पहनकर निकलते हैं और सर पर लाल रंग की टोपी लगाते हैं.
बीटिंग द रिट्रीट परेड में बीएसएफ के जवान अपने पैर खुद के सर के बराबर उठते हैं. इन जवानों की परेड को देखने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग आते हैं.
देखें बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी की तस्वीरें
देखें बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी की तस्वीरें
वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट परेड के बाद बीएसएफ के डीजी के के शर्मा ने कहा- तनाव की वजह से इस बार पाकिस्तान को मिठाई नहीं दी गई है.
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान परेड के अलावा जवानों की मूंछें भी आकर्षण का केन्द्र होती है. दुश्मन देश पाकिस्तान के जवानों के सामने भारतीय जवान मूंछों को ताव देते हुए हिंदुस्तानी शान का उदाहरण पेश करते हैं.
बॉलीवुड के एक और मशहूर एक्टर मनोज वाजपेयी भी बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान जय हिंद का नारा लगाते हुए दिखे.
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को बीएसएफ के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाते देखा गया. सिद्धार्थ ने वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लिया.