जन्मदिन के मौके पर सहवाग ने किया केजरीवाल को ट्रॉल
एबीपी न्यूज़ | 16 Aug 2016 05:34 AM (IST)
नई दिल्ली: विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद अब ट्वीट की दुनिया में भी सहवाग हिट है. 140 शब्दों की बांउड्री में सहवाग बड़े-बड़े दिग्दजों को ट्रॉल कर रहे है. ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब वीरु ने अपने खास अंदाज में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाए दी. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा- 'हैप्पी बर्थ डे अरविंद केजरीवाल जी. आपका स्वास्थय ठीक रहें, आपको सर्दी ना हों और अच्छे काम करते रहो.' सहवाग के इस मजाकिया अंदाज वाली शुभकामनाओं से दिल्ली के सीएम घिर गए और ट्वीटर पर ट्रॉल करने लगे. केजरीवाल के फेक अकाउंट 'अरविंद केजरीलाल' ने वीरु को रिप्लाई करते हुए लिखा- 'सहवाग जी आज मेरा जन्मदिन है, हमें शुभकामनाएं नहीं दोगे? इसके बदले में आपको रायता केक और फ्री वाई-फाई का पासवर्ड दूंगा.' इसके बाद सहवाग भी नहीं रुके और शतक के करीब छक्के मारने वाले स्टाइल में फेक एकाउंट के ट्वीट पर दे मारा एक और मजाकिया ट्वीट, सहवाग ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे केजरीलाल जी. फ्री वाई-फाई और रायता की जरुरत नहीं है. हैव फन एंड एंजॉय. दिखावे पे ना जाओ और अपनी अक्ल लगाओ.' ऐसा पहली बार नहीं है जब सहवाग ने ट्वीटर पर किसी जानी-मानी हस्ती को ट्रॉल किया हो. क्रिकेटर से लेकर राजनेता और बॉलीवुड़ हस्ती अक्सर सहवाग के ट्राल का शिकार हो जाते हैं. कभी बराक ओबामा, कभी शोएब अख्तर तो कभी हरभजन सब को सहवाग अपने खास अंदाज में विश करते रहते है जो ट्वीटर पर खूब ट्रेंड करते हैं. नज़र डालते हैं सहवाग के ऐसे ही विस्फोटक ट्वीट्स पर जिन्होने उनके प्रशंसकों को लोट-पोट कर दिया. अपने इसी अनूठे अंदाज में ट्वीट करते हुए सहवाग ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके 55वें जन्मदिन की बधाई दी. ट्वीट करते हुए नज़फगढ़ के नवाब ने कहा कि ''जन्मदिन मुबारक बराक ओबामा. बच्चों के लिए आपका प्यार देखकर कई बच्चे कहते होंगे 'ओबामा, बी माइ मामा'.'' हाल ही में हरभजन सिंह की बेटी के जन्म पर उनके ट्वीट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी. भज्जी को पिता बनने की बधाई देते हुए सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'हरभजन सिंह और गीता बसरा को पैरेंट्स बनने के लिए बधाई. भज्जी मैदान में तो बाप पहले ही थे, अब पापा भी बन गए.'