अखिलेश ही नहीं इन मुख्यमंत्रियों को भी निकाला गया था पार्टी से बाहर...
गौरतलब है कि मुलायम ने कल सुबह साढ़े 10 बजे सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. कल रात अखिलेश ने मुलायम शिवपाल की लिस्ट से अलग 235 उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी की थी.
आज यूपी की सियासत में मचे घमासान के बाद एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सिर्फ सीएम अखिलेश यादव को ही पार्टी से नहीं निकाला है बल्कि रामगोपाल यादव को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. रामगोपाल यादव को मीटिंग बुलाने का हक नहीं यह कहते हुए रामगोपाल यादव को भी समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव ने 6 साल के लिए निकाल दिया है.
पिछले साल बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को इस्तीफा देने के निर्देश का पालन नहीं करने पर जनता दल (यूनाइटेड) ने मांझी को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के आरोप में निष्कासित कर दिया था. आपको बता दें कि जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच मतभेद बढ़ने के बाद जेडीयू ने यह फैसला लिया था.
हाल ही में अरूणाचल प्रेदश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल (पीपीए) से निलंबित किया गया है. आपको बता दें कि पेमा खांडू की सरकार ने पीपीए के 35 विधायकों सहित कुल 49 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. अरूणाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 60 विधायक हैं.
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. आपको बता दें कि एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि आपने अपने अलग उम्मीदवारों की लिस्ट कैसे जारी की. इसके लिए आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए? यह पहला मामला नहीं है जब मुख्यमंत्री रहते हुए किसी व्यक्ति को उसी के पार्टी से निकाला गया है. आगे जानें उन सभी मुख्यमंत्रियों के बारे में जिन्हें उन्ही की पार्टी ने सीएम रहते हुए दल से बाहर निकाल दिया...