ये हैं आरएसएस से जुड़े देश के दिग्गज नेता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आरएसएस से जुड़े नेताओं में से एक हैं.
हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी के नेता विजय रूपाणी का आरएसएस से विशेष लगाव है.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का जुड़ाव भी आरएसएस से रहा है.
केंद्रीय परिवहन मंत्री के तौर पर मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल नितिन गडकरी भी आरएसएस से हैं.
यूपी के सीएम रहे कल्याण सिंह का आरएसएस के साथ जुड़ाव रहा है. उन्हें भी आरएसएस के दिग्गज नेताओं में गिना जाता है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत की सरकार को हरा कर पिछले साल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी आरएसएस में अपना समय बिताया है.
आरएसएस से जुड़े नेताओं में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास भी शामिल हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पृष्ठभूमि भी आरएसएस से जुड़ी रही है.
मौजूदा सरकार में गृह मंत्री का पद संभाल रहे राजनाथ सिंह राजनीति में प्रवेश लेने के समय से ही आरएसएस के बेहद करीब रहे हैं.
वाजपेयी सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी का रिश्ता भी आरएसएस से रहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आरएसएस से नाता जगजाहिर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस के दिग्गज नेताओं की फेहरिस्त में टॉप पर हैं.
मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आरएसएस के दिग्गज नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं.
देशभर में आरएसएस से जुड़े हजारों नेता और कार्यकर्ता हैं. लेकिन उनमें से कुछ नेता देश के कई बड़े पदों पर काबिज हैं. आरएसएस से जुड़े नेताओं में सबसे पहला नाम देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का है.