साफा बांधे दूल्हा बने तेजप्रताप, स्टेज पर लालू के साथ नजर आए नीतीश कुमार
नीतीश कुमार लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम के साथ भी स्टेज पर नजर आए.
तेज प्रताप की शादी, पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती व पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ हो रही है.
जयमाला होने के बाद दोनों दूल्हा- दूल्हन तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने शादी में शरीक हुए मेहमानों से आशीर्वाद लिया.
नीतीश कुमार ने लालू यादव के पूूरे परिवार के साथ स्टेज शेयर किया तो वहीं फोटो भी खिंचवाई.
स्टेज पर लालू यादव और नीतीश कुमार ने एक दूसरे के साथ काफी देर तक बात भी की.
जयमाला से पहले लालू यादव और नीतीश कुमार स्टेज पर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए
तेज प्रताप यादव की शादी में शरीक होने के लिए तीन दिनों की पैरोल पर आए लालू प्रसाद यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की आज शादी हैं.
शादी में शामिल हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद भी दिया.
नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी स्टेज पर दिखें.
जयमाला के समय लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ऐश्वर्या के साथ स्टेज पर नजर आए.
लेकिन जयमाला शुरू होते ही सबसे पहले ऐशवर्या ने तेजप्रताप के गले में माला पहना दी.
जयमाला से पहले स्टेज पर तेजप्रताप और ऐश्वर्या एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे थे.