IN PICS: जयललिता की हालात नाज़ुक, अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते समर्थकों की भीड़
समर्थकों के चेहरे पर मायूसी और चिंता साफ देखी जा सकती है.
महिला कार्यकर्ताओं और अपने तमाम समर्थकों के बीच जयललिता अम्मा के नाम से मशहूर हैं. देर रात से ही वे अस्पताल के बाहर जमा हैं.
पूरी रात समर्थक अस्पताल के बाहर रहे और रोते-बिलखते दिखे.
समर्थक अपने नेता के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.
ये खबर फैलते ही चेन्नई में अपोलो हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में अम्मा के समर्थक जमा हो गए.
दिल का दौरा पड़ने के बाद तुरंत उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. पूरी रात समर्थक अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते दिखे. बीते ढ़ाई महीने से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में जयललिता भर्ती हैं.
महिला समर्थक अपने आसूं नहीं रोक पा रही हैं.
अपोलो अस्पताल से बयान आने के तुरंत बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से बातचीत की और जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. राव महाराष्ट्र के भी राज्यपाल हैं. वह इस बारे में जानकारी मिलने के तुरंत बाद मुंबई से चेन्नई के लिए रवाना हुए और चेन्नई पहुंचने के बाद अपोलो अस्पताल पहुंचे.
जयललिता के समर्थकों के आंखों में आसूं हैं. वे अस्पताल के बाहर जमा हैं.
अपोलो अस्पताल के बाहर का दृश्य.
अपोलो अस्पताल के बाहर का दृश्य.
अपोलो अस्पताल के बाहर का दृश्य.
अपोलो अस्पताल के बाहर का दृश्य.
हालात को देखते हुए पुलिस को अस्पताल के बाहर तैनात किया गया है. आगे की स्लाइड्स में देखें अस्पताल के बाहर का नजारा कैसा है. बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है और समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को कल शाम एक बार फिर दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद देर रात से उनकी हालत गंभीर बताई गई.