अब सोनम गुप्ता नहीं सोनवीर सिंह बेवफा है...देखिए
इनमें से एक ‘ट्रोल’ अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी बनाया गया है, जिसमें वह पूछ रहे हैं- 'वेन यू केम टू नो देट यॉर गर्लफ्रेंड सोनम गुप्ता इज बेवफा...' हालांकि आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक नोटों को मोड़ने और उन पर कुछ लिखने के लिए हमेशा मना करता रहा है.
सोशल मीडिया पर मशहूर हुई सोनम गुप्ता की बेवफाई इन दिनों हरेक की जुबां पर है. हाल ही में दस रूपये के नोट पर सोनम गुप्ता के नाम से लिखा वह संदेश चर्चा का विषय बन गया, जिसमें लिखा था 'सोनम गुप्ता बेवफा है... ' इस नोट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोनम गुप्ता की बेवफाई सभी की जुबां पर चढ़ गई और इस पर तरह-तरह के चुटकुले बनाए जाने लगे.
वहीं दस रूपये के एक नोट पर लिखा है, 'मैं नहीं बेवफा. मैं नहीं बेवफा. तुम्हारी और सिर्फ तुम्हारी. सोनम गुप्ता. '
इन दिनों सोशल मीडिया पर दो हजार रूपये का एक नोट वायरल हो रखा है, जिसमें सोनम गुप्ता ने अपनी वफा साबित करते हुए लिखा है, 'बेवफा तू है सोनवीर सिंह मैं नहीं: सोनम गुप्ता.'
साथ ही एक और तस्वीर देखने को मिली है जिसमें सौ की नोट पर लिखा हुआ है, 'हां, मैं बेवफा हूं जो उखाड़ना है उखाड़ ले.'
दस के नोट से शुरू हुआ सोनम गुप्ता की बेवफाई का यह किस्सा, बड़े नोटों और सिक्कों से होता हुआ अब डॉलर तक भी पहुंच गया है. वहीं मुद्राओं के अलावा ऐसी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें अक्षय कुमार, विराट कोहली, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी जैसी हस्तियां ‘सोनम गुप्ता बेवफा है..’ या ‘सोनम गुप्ता क्यों बेवफा है.? जैसे सवाल पूछते दिख रहे हैं. ये सभी ‘ट्रोल्स’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं.
सोनम गुप्ता की बेवफाई की चर्चा का आलम यह है कि अब इसके जवाब भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. देश में बड़े नोटों के बंद होने के बाद बाजार में आया दो हजार रूपये का नोट भी सोनम गुप्ता के किस्सों से बच नहीं पाया.
इन दिनों फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसी कई नेटवर्किंग साइटों पर सोनम गुप्ता की बेवफाई के तमाम किस्से मौजूद हैं. हर दिन व्हाट्सअप पर सोनम गुप्ता के नाम पर कई संदेश भेजे जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता को राष्ट्रीय बेवफा घोषित करने की मांग भी उठ रही है. सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘सोनम गुप्ता बेवफा है.’ के नाम से भी कई पोस्ट किए जा रहे हैं.