सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण की अद्भुत तस्वीरें, 'व्हाइट मून' से ऐसा बना 'ब्लड मून'
देश और विदेश में लोगों ने सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण के नजारे का लुत्फ उठाया. भारत, ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया, इटली और जर्मनी समेत दुनिया के कई देशों में चंद्रग्रहण का नजारा दिखा. मुंबई, दिल्ली में खराब मौसम के चलते चंद्र ग्रहण का दीदार नहीं हुआ. हालांकि दिल्ली के नेहरू तारामंडल में बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने चंद्र ग्रहण का खूबसूरत नजारा देख लिया. रात से ही लोग इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए जुट गए थे. स्लाइड में देखिए सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण की अद्भुत तस्वीरें.
इस वक्त पूरा चांद ब्लड मून में बदल गया.
धीरे-धीरे चांद पर सूरज की रोशनी का लाल रंग दिखने लगा.
कुछ घंटे बाद लगभग आधा चांद अधेरे से ढक गया.
धीरे-धीरे कुछ इस तरह सफेद चांद ब्लड मून में बदलने लगा
ब्ल्ड मून बनने से कुछ पल पहले ऐसा था चांद
ब्लड मून पर बादलों का अद्भुत नजारा.
शुरुआती कुछ देर तक ऐसा दिखा चांद.
फुल बल्ड मून का नज़ारा
सफेद से धीरे-धीरे लाल होता चांद.
सफेद से धीरे-धीरे लाल होता चांद.
थोड़ी देर बाद चांद पर अंधेरा छाने लगा.