अभिनंदन: देखें अटारी-वाघा बॉर्डर से जश्न की तस्वीरें
भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच देश को बड़ी कूटनीतक जीत मिली है. भारत के भारी दवाब के आगे पाकिस्तान झुकने के लिए मजबूर हो गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सिर्फ 24 घंटे में एलान करना पड़ा कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को आज रिहा कर रहे हैं. पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का फाइटर प्लेन मिग भी क्रैश हो गया था. जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान वापस भारत आ रहे हैं. देखें वाघा-अटारी बॉर्डर पर जश्न की तस्वीर.
अभिनंदन का अभिनंदन
अभिनंदन का अभिनंदन
भारत में आने पर वायुसेना के नियमों के मुताबिक़ सबसे पहले पायलट का पूरा मेडिकल चैकअप होगा.
अभिनंदन पाकिस्तान से वापस आने के बाद पहले अमृतसर जाएंगे. इसके बाद वह वायुसेना के विमान से दिल्ली आएंगे.
जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी को लेकर पूरे देश में उत्साह है. वाघा-अटारी बॉर्डर पर सुबह से ही लोगों का हुजूम जुटना शुरू हो गया था. लोग ने अपने अभिनंदन का अभिनंदन करने के लिए जमकर ढोल नगाड़े बजाए.
अभिनंदन को रिसीव करने के लिए अधिकारी वाघा बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं, सेना की 4 गाड़ियां वाघा बॉर्डर पर पहुंच चुकी हैं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत पहुंचने में रात हो सकती है.
विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर पाकिस्तान अथॉरिटीज़ सड़क के रास्ते इस्लामाबाद से लाहौर के लिए रवाना हुए. जहां से वो भारत की सीमा में एंट्री करेंगे.
अभिनंदन का परिवार भी वाघा बॉर्डर पर पहुंच चुका है. वायुसेना के अधिकारी भी वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं.