तस्वीरों में देखें, देश-विदेश में मना नए साल का जश्न, लोगों ने जमकर की आतिशबाजी
न्यू यॉर्क में लोगों ने मनाया जश्न. टाइम्स स्क्वायर के पास लोगों ने जमकर जश्न मनाया.
नए साल के जश्न में लंदन के लोग भी डूब गए. लंदन आई और एलिजाबेथ टॉवर को करीने से सजाया गया था. यहां मौजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.
चीन में भी लोगों ने नए साल के पहले दिन जमकर जश्न मनाया.
सिंगापुर में भी लोगों ने नए साल के स्वागत के लिए जमकर तैयारी की थी. मरीन बे को लाइट और फव्वारों से सजाया गया था.
नए साल के स्वागत के लिए पेरिस में भी लोगों ने जमकर तैयारियां की थी. आर्क डी ट्रायम्फ टावर को सजाया गया था लोगों ने नए साल के जश्न में जमकर आतिशबाजी की.
आयरलैंड में भी लोगों ने जमकर पठाखे फोड़े. सजावट के बाद लोगों ने वहां फोटो खिंचवाए और जश्न मनाया.
मलेशिया के ट्विन टावर के पास लोगों ने जमकर की आतीशाबाजी की और साल 2019 के पहले दिन जमकर जश्न मनाया.
कोलकाता में नए साल का जश्न मनाते लोग. इस दौरान लोगों ने जमकर सेल्फी खींची. लोगों के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला. इस दौरान लोगों ने जमकर ठुमके भी लागाए.