तस्वीरों में देखें: मुंबई में बारिश ने मचाई भारी तबाही, हादसों की चपेट में आए लोग
लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जगह-जगह पानी भरने से लोगों को दिक्कत हो रही है.
मानसून की बारिश ने मुंबई महानगर पालिका के हर दावे की धज्जियां उड़ा दी हैं.
बारिश की वजह से लोकल ट्रेनें भी 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं. कई प्रमुख सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात हैं.
मुंबई में बीते 24 घंटे से जारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.
वहीं, 29 जून तक मुंबई में तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है.
26 से 29 जून तक कोंकण-गोवा में भारी बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने मुंबई को लेकर चेतावनी जारी की है. अगले 12 घंटे मुंबई में भारी बारिश का अनुमान है.
हर साल बारिश में पानी-पानी हो जाती है. इस साल भी यही हाल है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बारिश अब लोगों के लिए कहर बन रही है. मुंबई के वडाला के एंटॉप हिल में बन रही एक बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया, जिसकी वजह से सात कारें बर्बाद हो गईं. कई कारें इसी निर्माणाधीन हिस्से में दब गईं.