आत्महत्या से पहले का रूह कंपा देने वाला वीडियो, कोटा के छात्र का आखिरी पैगाम
ऐसे में हम आपसे यही कहेंगे कि अपने बच्चों से बात करते रहे...उन पर दबाव ना डालें...उनका हौसला बढ़ाते रहें...उनकी चाहतों को समझे...और उन्हें वो करने दें जो वो करना चाहते हैं.
पुलिस के मुताबिक लड़के ने खुदकुशी करने से पहले कोचिंग में पढ़ने वाले अपने एक दोस्त को फोन करके बोला था कि वो अब कभी वापस नहीं आएगा. लेकिन इससे पहले की उसके दोस्त उसे इस खौफनाक कदम उठाने से पहले रोक पाते उसने चंबल नदी में कूद कर अपनी जान दे दी...आगे जानिए...
उसे अपनी जान देने में डर भी लग रहा है और उस डर को भी वो बयां कर रहा है. वह खुद को खुदकुशी करने के लिए तैयार कर रहा है और डर के बीच हंसकर, मुस्कुरा कर अपने डर को मिटाने की कोशिश भी कर रहा है...आगे जानिए...
लेकिन अपनी मौत से पहले इस लड़के ने जिस तरह से वीडियो बनाकर अपने दिलो-दिमाग में चल रही बैचेनी को बयां किया है, वो वाकई दिल दहला देने वाली है. लड़का अपने छोटे भाई को जिंदगी में बहुत नाम कमाने के लिए कह रहा है वह अपने दोस्तों का भी शुक्रिया कर रहा है...आगे जानिए...
सपनों को पूरा करने का दबाव और नाकामी ने इसे इस कदर तोड़ दिया कि इसे लगने लगा कि ये जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाएगा. कोटा में बच्चों की खुदकुशी करने की कहानी आए दिन सामने आती रहती है...आगे जानिए...
ये वीडियो बिहार के रहने वाले उस लड़के का है जो कोटा में रहकर मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहा था. घरवालों को उससे उम्मीदें थी. दोस्त भी उसका साथ दे रहे थे. लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद रिजल्ट वो नहीं आ रहा था जैसा की सबको उम्मीद थी...आगे जानिए...
अपनी मौत से पहले इस लड़के ने अपने मोबाइल से जो ये वीडियो बनाया है ये दस मिनट का है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लड़का किस मानसिक स्थिती से गुजर रहा था. कितना परेशान था और जिंदगी से हार चुका था....आगे जानिए....
उसने आगे लिखा है कि मम्मी आपने हमेशा बहुत प्यार किया है. लेकिन, मैं आप लोगों के सपनों को पूरा नहीं कर पाया. इसलिए मैं जीना नहीं चाहता...आगे जानिए...
ये वीडियो रूह को कंपा देने वाला है, रुला देने वाला है. वीडियो में दिख रहा लड़का कह रहा है मम्मी पापा मुझे माफ कर देना. पापा आपने हर कदम पर मेरा साथ दिया है. मेरी गलतियों को नजरअंदाज किया है...आगे जानिए...
उसने अपने वीडियो के शुरू में कहा कि 'मम्मी पापा....I AM SORRY...मैं अब जीना नहीं चाहता. छोटू का ख्लाल रखना उसे अच्छे से पढ़ाना लिखाना. वो आपके हर उस सपने को पूरा करेगा जिसे मैं पूरा नही कर पाया...आगे जानिए...
कोटा में कोचिंग एक व्यापार है. हजारों बच्चे वहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं. अपने बच्चे के भविष्य के लिए मां-बाप भी मोटी फीस भरते हैं. ऐसे में बच्चों के ऊपर बहुत दबाव रहता है. पढ़ाई का दबाव. बड़ता कम्पटीशन और उसमें फेल हो जाने का डर हर साल कोटा में पढ़ने वाले बच्चों की जान ले लेता है. इस बार तो मौत को गले लगाने से पहले एक लड़के ने मोबाइल से अपना वीडियो बनाया. वीडियो में उसने अपने घरवालों को आखिरी संदेश दिया. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसने नदी में कूद कर अपनी जान दे दी. एक नौजवान लड़के की आखिरी वीडियो की ये कहानी देख रूह कांप जाएगी...आगे जानिए...