गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकाली गईं 23 झांकियां, देखें तस्वीरें...
ABP News Bureau | 26 Jan 2018 12:15 PM (IST)
1
2
3
4
इस तस्वीर में गुजरात की झांकी देख सकते हैं.
5
6
ये मणिपुर की झांकी है.
7
आगे की स्लाइड्स में बाकी झांकियों को देखा जा सकता है....
8
इस तस्वीर में हिमाचल प्रदेश की झांकी को देखा जा सकता है.
9
10
11
ये असम की झांकी है.
12
13
ये छत्तीसगढ़ की झांकी है.
14
इस तस्वीर में आप महाराष्ट्र की झांकी देख सकते हैं.
15
इन 23 झांकियों में अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलाय
16
पूरे आन बान शान से देश आज अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज राजधानी में राजपथ पर 10 आसियान देशों के राष्ट्रध्यक्षों की ऐतिहासिक मौजूदगी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद वीर जवानों को सम्मानित किया गया. राजपथ पर परेड के दौरान सेना ने देश की ताकत दिखाई. राजपथ पर 23 झांकियां निकाली गईं जिसमें देश की संस्कृति की झलक देखने को मिली.