तस्वीरों में देखेंः जब राहुल गांधी ने संभाली पार्टी की कमान और जश्न में डूबे कार्यकर्ता
इस मौके पर कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय पर ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
लोकनृत्य प्रस्तुत करती बच्चियां
मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का उत्साह
कार्यकर्ताओं से मिलते राहुल गांधी.
जश्न में डूबे कार्यकर्ता
मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता ढोल बजाकर नाचे
जब ताजपोशी हो रही थी उस दौरान प्रियंका की कुछ ऐसी तस्वीर देखने को मिली.
कांग्रेस मुख्यालय पर आज जश्न का माहौल रहा.
राहुल गांधी और बहन प्रियंका गांधी.
हर तरफ जश्न का माहौल था. इस अवसर पर राहुल अपने साधारण सफेद कुर्ता पाजामा और काली जैकेट में नज़र आए.
राहुल की ये ताजपोशी का मुख्य कार्यक्रम राजधानी के अकबर रोड पर स्थित लॉन में हुआ. मंच पर रामचंद्रन के अलावा सीईए के सदस्य भुवनेश्वर कालिता, मधुसूदन मिस्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, महासचिव जनार्दन द्विवेदी मौजूद थे.
सोनिया गांधी ने 19 सालों तक कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला है. इस दौरान 10 साल कांग्रेस की सत्ता केंद्र में रही.
राहुल के बारे में सोनिया ने इस मौके पर कहा, ''राहुल मेरा बेटा है. उसकी तारीफ करना उचित नहीं लगता. मगर इतना जरूर कहूंगी कि बचपन में ही उसने अपार दुख झेला. राजनीति में आने पर उसने ऐसे व्यक्तिगत हमले का भी सामना किया जिसने उससे और भी निडर इंसान बनाया. मुझे उसकी सहनशीलता और दृढ़ता पर गर्व है.''
अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने अपने पहले संबोधन में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी क्रोध और हिंसा की राजनीति से लड़ेंगी.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी की इस तस्वीर ने सबका दिल जीत लिया.
राहुल की ताजपोशी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, ''राहुल ऐसे समय में हमारी पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे हैं, जब देश की राजनीति में अशांत माहौल है. राहुल जी हम उम्मीदों की राजनीति में परिवर्तन लाने और इसे बनाए रखने के लिए आप पर निर्भर हैं.'
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने राहुल को अध्यक्ष बनने का प्रमाणपत्र सौंपा. इसके बाद उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक पल है. यह देश और कांग्रेस के लिए खुशी का दिन भी है. यह भावनात्मक पल भी है.
इस मौके पर भाई की हौसलाआफजाई करने बहन प्रियंका गांधी भी पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ पहुंची थीं.
राहुल गांधी ने आज आखिरकार सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की कमान संभाल ली. पिछले 19 सालों से उनकी मां सोनिया गांधी के हाथों में कांग्रेस की बागडोर थी, जिसे आज उन्होंने अपने बेटे को सौंप दी.