राहुल के अध्यक्ष बनने की खुशी में कांग्रेस दफ़्तर में दिखीं अलग-अलग झांकियां
आगे देखिए, राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के दौरान जश्न की कुछ और तस्वीरें
जश्न में झूमते कांग्रेसी कार्यकर्ता.
अपने राजनीतिक सफर के दौरान राहुल गांधी कई मौके पर पिछड़ों और गरीबों के लिए हमदर्दी दिखाते हुए नज़र आए हैं.
खुशी में झूमती युवतियां.
लोगों ने अलग-अलग रूप में अपनी खुशी का प्रर्दशन किया.
दरअसल, कार्यकर्ताओं को आज एक युवा नेता मिल गया है.
राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने की खुशी युवाओं में अधिक दिख रही है.
आज आखिरकार वो दिन आ ही गया.
पिछले लंबे वक्त से कांग्रेस के भीतर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही थी.
बता दें कि 13 साल के राजनीतिक सफर के बाद राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने हैं.
जश्न मनाने के दौरान कई अलग-अलग तरह की झांकियां दिखीं.
कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनने की खुशी में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर लोग जश्न मानते दिखे.
सोनिया गांधी ने अपना अध्यक्ष पद का कार्यभार बेटे राहुल गांधी को सौंप दिया है.
आज कांग्रेस पार्टी में 19 साल बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है.