नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि आम्रपाली बिल्डर को ग्राहकों से किए अपने वादों को पूरा करना चाहिए. आपको बता दें कि धोनी आम्रपाली बिल्डर के ब्रांड एम्बैसडर हैं. लोगों की शिकायत है कि आम्रपाली वादे के बाद भी उन्हें घर नहीं दे रहा है.
खबरों के मुताबिक, आम्रपाली ने नोएडा ‘Sapphire’ प्रोजेक्ट लॉन्च किया था और इसका पहला चरण 2009 में पूरा हो गया. करीब 800 परिवार फ्लैटों में रहने भी लगे, लेकिन अभी भी इसमें सिविल व इलेक्ट्रिकल का बहुत सारा काम है जो पूरा नहीं हुआ है.
इन फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन उसे सुनने वाला कोई नहीं था. इसी से नाराज होकर लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर धोनी और आम्रपाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और देखते ही देखते हैशटैग 'आम्रपाली मिसयूज धोनी' (#amrapalimisusedhoni) ट्रेंड भी करने लगा. लोगों ने धोनी को टैग करते हुए कहा कि या तो वे कंपनी से नाता तोड़ें या कंपनी को बकाया काम पूरा करने के लिए मजबूर करें.
इसके बाद जब धोनी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे कंपनियों की परियोजनाओं में देरी का मुद्दा कंपनी प्रबंधन के समक्ष उठाएंगे. धोनी ने कहा, ‘हालांकि मेरी राय में जो वादे किए गए उन्हें पूरा किया जाना चाहिए भले ही हालात कैसे हों.’ धोनी ने यह भी कहा,‘ मैं विवादों को दूर रखना चाहूंगा, आप जानते हैं कि कई बार हालात ऐसे होते हैं कि अपेक्षाएं पूरी नहीं की जाती. ऐसा होता रहता है और हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है. हम आम्रपाली के लोगों से बात करेंगे और देखेंगे कि क्या चल रहा है.’
आज इकॉनोमिक टाइम्स अखबार में आम्रपाली बिल्डर का पक्ष भी छपा है. कंपनी ने कहा है कि कुछ कमी है जिसे पूरा कर लिया जाएगा. टिवटर पर ग्राहकों के आरोपों से कंपनी ने से इनकार किया है.