तस्वीरें: चुनावी घमासान के बीच उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंची प्रियंका गांधी
प्रियंका ने कहा, ''तप करने वाले इंसान दर्दमंदों के दर्द पर अपनी सरकार की इमारत नहीं खड़ा करते. तप करने वाले इंसान आदिवासी भाई बहनों की तपस्या का मजाक नहीं उड़ा सकते. भूमि अधिकार का कानून इन्होंने नष्ट किया है.''
प्रियंका गांधी ने कहा, ''अब चुनाव आया तो प्रचार और बढ़कर होने लगा. मोदी जी कहने लगे कि वो बहुत बड़े तपस्वी हैं और 50 साल तक बड़ी तपस्या की उन्होंने और 5 सालों में अपनी तपस्या के कारण ही आपके लिए कितने बड़े बड़े काम किए हैं. लेकिन तपस्या अहंकार को तोड़ती है, तपस्या क्रोध और नफरत का विनाश करती है. इनकी तपस्या ने अहंकार नहीं तोड़ा है.''
उज्जैन से प्रियंका गांधी रतलाम पहुंची जहां उनसे पहले पीएम मोदी एक चुनौवी रैली कर जा चुके थे. रतलाम पहुंचकर प्रियंका ने मोदी के तपस्या वाले बयान पर हमला बोल दिया.
प्रियंका गांधी आज उज्जैन पहुंचीं और वहां महाकाल के दरबार में विधिवत पूजा पाठ किया, आशीर्वाद लिया. प्रियंका गांधी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे.