IN PICS: पीएम मोदी के डिनर में खत्म हुई राजनीतिक दूरियां, सभी सांसद गर्मजोशी से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नवनिर्वाचित सांसदों को रात्रिभोज दिया. इस डिनर पार्टी में लगभग तमाम राजनीतिक दलों के नए सांसद पहुंचे. यहां राजनीतिक दूरियां खत्म हो गईं और सभी एक-दूसरे से मिले. यहां देखें इस डिनर के दौरान मौजूद सांसदों की तस्वीरें.
सूत्रों के मुताबिक इस डिनर में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को संबोधित किया, इस दौरान सभी सांसद खड़े रहे. प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को चुने जाने के लिए बधाई दी और कहा कि आप सभी अगले पांच साल जनता की सेवा करिए.
इसी प्रकार संसद का सत्र शुरु होने से पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में कहा था कि जनहित के मुद्दों पर राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर विचार विमर्श किया जाना चाहिये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर पार्टी ने तमाम राजनीतिक बंधनों क तोड़ दिया और यहां सभी राजनीतिक दलों के नेता आपस में मलें.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन को शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उनके कार्यकाल की सराहना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिनर का आयोजन लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के लिए दिल्ली के अशोका होटल में किया था. इस डिनर के लिए दोनों सदनों के लगभग 750 सदस्यों को संसदीय कार्य मंत्री की ओर से आमंत्रण भेजा गया.
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की ओर से दिए डिनर का मकसद नए सांसदों को पुराने सदस्यों और केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का अवसर मुहैया कराना था.
इनमें डीएमके की कनिमोई, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, बीजेपी में शामिल हुये टीडीपी के तीन सांसद वाई एस चौधरी, सी एम रमेश और टी जी वेंकटेश भी शामिल थे. वहीं आरजेडी, टीएमसी, बीएसपी के सांसद पीएम मोदी के डिनर में शामिल नहीं हुए.
होटल अशोका में आयोजित डिनर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के अलावा एनडीए और यूपीए के घटक दलों के विभिन्न नेता शामिल हुए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर भी इस दौरान डिनर पर पहुंचे. उन्होंने दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर और वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कोम के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की.