जयललिता को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी
ABP News Bureau | 06 Dec 2016 01:59 PM (IST)
1
जयललिता के निधन को तमिलनडु की राजनीति में बहुत बड़ा शून्य उत्पन्न होने जैसा शून्य बताने वाले पीएम मोदी ने जब पुष्पचक्र अर्पित की तो अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए.
2
प्रधानमंत्री मोदी और जयललिता के रिश्ते और राजनीतिक समीकरण काफी अच्छे रहे हैं.
3
मोदी जब शशिकला से मिले तो जयललिता क्षति को लेकर अपने जज्बात को रोक नहीं पाए और भावुक हो गए.
4
5
6
7
8
इस श्रद्धांजलि के दौरान मुख्यमंत्री ओ पनरीसेल्वम और जयललिता की करीबी शशिकला मौजूदा थी.
9
10
मोदी ने शीष झुकाकर अपना दिवगंत जयललिता को अपनी श्रद्धांजलि दी.