मोदी सरकार के चार साल, पीएम ने गिनवाईं ये प्रमुख उपलब्धियां
पीएम मोदी की सबसे लोकप्रिय योजना में से एक स्वच्छ भारत अमियान को भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चार साल के कार्यकाल का बयौरा देते हुए गिनवाया. उन्होंने कहा कि 2014 तक देश की 40 फीसदी जनसंख्या स्वच्छता के दायरे में थी वहीं 4 साल बाद 80 फीसदी जनसंख्या स्वच्छता के दायरे में आ चुकी है.
पिछले साल जीएसटी जैसे कड़े फैसले लेकर विपक्ष के निशाने पर आए पीएम मोदी ने जीएसटी को लकर अपनी बात जनता के सामने रखी. उन्होंने कहा कि देश में कालेधन का कारोबार करने वाली कंपनियों की संख्या कम हो गई, जीएसटी के बाद लॉजिस्टिक पर लगने वाला खर्च कम हो रहा है.
आगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प हमारी सरकार ने लिया है और इसे समय से पूरा करने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं.
इस मौके पर पीएम मोदी बोलते हुए कहा कि सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से रोके हैं, कालेधन के खिलाफ सरकार सख्त कानून बना रही है.
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने का प्रावधान हमारी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि 50 करोड़ गरीबों को स्वास्थ्य बीमा देने का लक्ष्य सरकार ने तय किया था.
ओडिशा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विमान यातायात का जिकर भी किया. उन्होंने कहा कि 2 साल में 25 नए एयरपोर्ट बने, देश भर में सड़कों का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, स्ट्रीट लाइट्स में एलईडी बल्ब लगवाए गए हैं.
साल 2014 में आज ही के दिन 26 मई को बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से चुनाव जीता कर नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की कमान दे दी थी. सरकार को आज चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी आज ओडिशा में रैली करके अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.
पीएम मोदी ने हर गरीब को घर देने की बात एक बार फिर दोहराई और कहा कि 2022 तक हर गरीब को घर देने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है और इसे पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 4 करोड़ घरों में बिजली, 10 करोड़ गैस कनेक्शन पहुंचाया है.