एक्सप्लोरर
तस्वीरें: Viral Video में ‘मून वॉक’ करने वाले आर्टिस्ट हैं गड्ढों के दुश्मन, अपने आर्ट वर्क से लाते हैं क्रांति
1/13

जिस गड्ढे वाली सड़क पर आर्टिस्ट बादल ने मून वॉक किया था, वहां अब प्रशासन ने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है.
2/13

वह कई बार गड्ढों पर आर्ट वर्क करके लोगों की वाहवाही लूट चुके हैं.
3/13

आर्टिस्ट बादल गड्ढों पर अपने आर्ट वर्क से प्रशासन ही नहीं नेताओं को भी निशाने पर ले लेते हैं.
4/13

बादल नानजुंदास्वामी के फेसबुक अकाउंट से पता चलता है कि वह गड्ढों वाली सड़क के दुश्मन है.
5/13

इस सड़क पर उनकी कलाकारी के बाद प्रशासन ने नई सड़क बना दी.
6/13

इस तस्वीर में उन्होंने सड़क पर गिरे टुकड़े को ऑरेन्ज आईस्क्रीम के रूप में दिखाया है.
7/13

इस तस्वीर में भी आर्टिस्ट बादल ने नेताओं को निशाने पर लिया है.
8/13

इस तस्वीर में उन्होंने नेताओं को खुले मुंह के साथ दिखाया है.
9/13

वह सड़कों पर बने गड्ढों पर आर्ट वर्क करते रहते हैं.
10/13

एक बार उन्होंने सड़क पर खुले मैन होल पर राक्षस की आकृति बना दी थी.
11/13

आर्टिस्ट बादल अपनी कलाकाारी से गड्ढों को नया रूप देते हैं.
12/13

आर्टिस्ट बादल की ये तस्वीर काफी पुरानी है. एक बार उन्होंने एक पानी से भरे गड्ढे में नकली मगरमच्छ छोड़कर काफी सुर्खियां बटौरी थीं.
13/13

अंतरिक्ष यात्री की तरह कॉस्ट्यूम पहनकर गड्ढों वाली सड़क पर मून वॉक करने वाले स्ट्रीट आर्टिस्ट बादल नानजुंदास्वामी गड्ढों पर आर्ट वर्क करके पहले भी काफी सुर्खियां बटौर चुके हैं. नानजुंदास्वामी गड्ढों पर आर्ट वर्क करके नागरिकों की समस्याओं की ओर सरकार और प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वह कई बार गड्ढों पर आर्ट वर्क करके लोगों की वाहवाही लूट चुके हैं. देखें तस्वीरें.
Published at : 03 Sep 2019 01:18 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
Advertisement
Source: IOCL
























