नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस सत्र में कम से कम पांच हजार दो सौ तिरानवे (5293) लोग चिकुनगुनिया से ग्रस्त हुए हैं और केवल पिछले एक सप्ताह में इस बीमारी के दर्ज मामलों की संख्या में 43% से ज्यादा की बढोत्तरी हुई है.

नगर निकाय ने आज एक रिपोर्ट में कहा कि एक अक्टूबर तक दर्ज कुल मामलों में से पांच सौ से अधिक मामले उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र (एनडीएमसी) में दर्ज किये गये हैं.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अनुसार, 24 सितंबर तक करीब 3700 मामले दर्ज हुए. यह नगर निकाय यहां सभी नगर निगमों की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी में इस बीमारी के मामलों का डेटा एकत्रित करता है.

तीन नगर निगमों में से इस सत्र में 515 मामले एनडीएमसी, 498 मामले एसडीएमसी और 172 मामले पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) क्षेत्र में दर्ज हुए.

शहर के विभिन्न अस्पतालों में इस बीमारी से पैदा जटिलताओं के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हुई लेकिन नगर निकायों ने मौत का आंकड़ा शून्य दिखाया.

दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य भाग करीब दस साल बाद चिकुनगुनिया के मामलों में बढोत्तरी का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2006 में चिकुनगुनिया के 13 लाख से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए थे.