आज ही है दूसरा और तीसरा नवरात्रि उपवास! जानिए, कैसे करें आज की पूजा
ABP News Bureau | 09 Apr 2016 09:18 AM (IST)
आज है नवरात्रि का दूसरा दिन. आज नवदुर्गा के दूसरे स्वरूप की पूजा की जाएगी. लेकिन खास बात ये है कि आज ही नवदुर्गा के तीसरे स्वरूप की भी उपासना की जाएगी. यानी आज नवरात्रि की तिथि भले ही दूसरी है लेकिन दूसरा और तीसरा नवरात्रा दोनों आज ही हैं. इसका मतलब ये भी हुआ कि इस बार एक नवरात्रा कम होगा क्योंकि आज मां के दूसरे और तीसरे दोनों स्वरूप की पूजा की जानी है. जानिए, मां के किस स्वरूप की पूजा कब करनी है और क्या है इनका शुभ मुहुर्त. साथ ही जानिए, इनकी पूजा कैसे करें और इनकी महिमा क्या है.