बारिश से बेबस मुंबई, लोगों ने घरों से निकलकर ऐसे की मदद!
इसी भारी बारिश के चलते लोग सड़कों पर ही फंस गये थे.
भारी बारिश की मार से जूझ रही मुंबई को उस समय सहारा मिला जब दक्षिणी मुंबई में नौसेना ने इस मुश्किल समय में लोगों की मदद की.
दक्षिणी मुंबई में नौसेना ने रिफ्रेशमेंट काउंटर शुरू किया. बारिश में फंसे लोग यहां आकर अपनी भूख मिटाने लगे.
कभी ना रुकने वाले शहर मुंबई की रफ्तार मंगलवार को भारी बारिश ने थाम दी थी.
कई जगहों पर उपलब्ध खाने को आपस में बांट कर मुंबई के लोगों ने मानवता का परिचय दिया है.
इस मुसीबत की घड़ी में मुंबई के लोग घरों से निकल एक दूसरे की मदद करने लगे.
बारिश में जगह-जगह फंसे लोगों के लिए नेवी आगे आई. नेवी ने कई जगहों पर अपने सेंटर लगा लोगों को मदद मुहैया कराई.
ट्रेने बंद होने से स्टेशन पर फंसे यात्रियों के लिए गैर-सरकारी संगठनों ने खाने का इंतजाम किया है.
मुंबई में लाल बाग के राजा के पंडाल में मौजूद लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया है.