महाराष्ट्र: आफत बनी बरसात, अलग-अलग घटनाओं में अब तक 22 की मौत, देखिए दर्दनाक तस्वीरें
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख प्रकट किया है. बारिश की वजह से हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है. सीएम फडणवीस ने घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है.
बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) की ओर से कहा गया है कि आज 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी पब्लिक हॉलिडे कर दिया गया है.
इससे पहले भी पुणे में शनिवार को कोढवा इलाके में एक रिहायशी बिल्डिंग की दीवार गिर गई थी. इस घटना में 15 मजदूरों की मौत हो गई थी.
वहीं दूसरी घटना मुंबई के पास पुणे में की है. यहां आधी रात को दीवार गिरने से छह मजदूरों के मारे जाने की खबर है. ये हादसा पुणे के कात्रज इलाके में हुआ है. बीती रात भारी बारिश की वजह से अचानक सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार झुग्गियों पर पलट गई जिससे दर्जनों मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
रात एक बजे से ही दमकल विभाग और एनडीआएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. बारिश बचाव अभियान में परेशानी भी हो रही है.
महाराष्ट्र में भारी बारिश मौत का कहर बन गई है. मुंबई के मलाड से दुखद खबर आई है. मलाड में एक कंपाउंड की दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग पास की ही झुग्गियों के रहने वाले थे.
एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि मरने वाले लोग मजदूर थे या पहले से वहां पर रह रहे थे.