मुंबई की बारिशः कहीं लोग पैदल चलने को हुए मजबूर, तो कहीं पटरियों का हुआ हाल-बेहाल!
एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग पानी में चलने के लिए मजबूर थे.
मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने मुंबई के नक्शे को बदल कर रख दिया. रेलवे स्टेशन, बाजार, सड़के हर जगह सब पानी-पानी हो गया. तस्वीर में दिख रही सड़क पर जहां आम दिनों में काफी भीड़-भाड़ रहती थी. मंगलवार को सड़क पर पानी भर जाने के कारण सन्नाटा हो गया.
बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर बारिश की फोटो शेयर करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा.फोटोः इंस्टाग्राम/ट्विटर
बरसात ने मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल को भी ठप कर दिया. स्टेशनों पर पानी भर गया. क्या प्लेटफार्म क्या पटरियां सब पानी-पानी हो गया. लोग घण्टों स्टेशनों पर अटके रहे.
भारी बारिश के कारण भरे पानी के बीच अपने वाहनों से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया. जलभराव के कारण जगह-जगह पर वाहन पानी में डूबने लगे.