IN PICS: झमाझम बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना
बारिश से पानी-पानी मुंबई में सड़क पर नाव चलने का नजारा दिखा..शहर में ऐसा दृश्य शायद ही पहले कभी देखने को मिला होगा..
मध्य रेलवे की उपनगरीय रेल सेवा 15 मिनट देरी से चल रही है, वहीं पश्चिमी रेलवे की रेल सेवा अबाधित रही.
मौसम विभाग ने सोमवार तक कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है. ये तस्वीर सायन की है जहां बच्चों को उनकी माएं रास्ता पार करा रही हैं.
बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि दोपहर तक दक्षिण मुंबई में 33.10 मिलीमीटर और उपनगरीय इलाकों में 33.80 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई.
बारिश से मुंबई की रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है.
अधिकतर जगहों पर लगातार बारिश हो रही है.
मध्य मुंबई के दादर पूर्व, परेल, सायन, किंग्स सर्किल और आसपास के इलाकों में पानी जमा होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और जाम से बचने के लिए मार्ग में बदलाव किए गए हैं.
मुंबई में मॉनसून शनिवार को आधिकारिक रूप से पहुंच गया और महानगर व महाराष्ट्र के अन्य भागों में तेज बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में महानगर और उपनगरीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है.
हवाई सेवा, उपनगरीय रेल प्रणाली और सड़क यातायात में परेशानी पैदा हुई.
तटवर्तीय जिलों सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, रायगढ़, ठाणे, पालघर में भी भारी बारिश हुई. यहां बारिश होने से पिछले कई हफ्तों से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
बारिश से मुंबई हवाईअड्डे पर विमान सेवा प्रभावित हुई. जेट एयरवेज ने अपराह्न् तीन बजे तक खराब मौसम की वजह से विमानों के उड़ान भरने में 40 मिनट की देरी और आगमन में 20 मिनट की देरी की घोषणा की.