मुलायम ने अखिलेश को पार्टी से निकाला, घर के बाहर जुटे समर्थक
आगे देखिए तस्वीरें...
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव एकदूसरे से बात करते हुए.
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि जब अखिलेश को पार्टी से निकालने का ऐलान किया जा रहा था तब मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव एकदूसरे से कान में क्या बात कर रहे थे.
आपको बता दें कि एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि आपने अपने अलग उम्मीदवारों की लिस्ट कैसे जारी की. इसके लिए आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए?
गौरतलब है कि मुलायम ने कल सुबह साढ़े 10 बजे सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है.
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. रामगोपाल यादव को मीटिंग बुलाने का हक नहीं यह कहते हुए रामगोपाल यादव को भी समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव ने 6 साल के लिए निकाल दिया है.
अखिलेश यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद सीएम के समर्थक उनके घर के बाहर इकठ्ठा हो गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.
यह तस्वीर अखिलेश के घर के बाहर की है.
कल रात अखिलेश ने मुलायम शिवपाल की लिस्ट से अलग 235 उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी की थी. यह तस्वीर अखिलेश के घर के बाहर की है.
आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में कहा कि ‘समाजवादी पार्टी मेरी है मैं इसे क्यों तोड़ूंगा, कुछ सीटों पर मतभेद हैं, उम्मीद है सब सुलझ जाएगा.’