फिल्मी दुनिया से निकलकर संसद के गलियारे तक पहुंचने वाली इन TMC सांसदों की खूब है चर्चा, देखें इनकी खास तस्वीरें
पश्चिम बंगाल से इस बार टीएमसी के टिकट पर बंगाली फिल्मों में काम करने वालीं एक्ट्रेस नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं हैं. मिमी चक्रवर्ती जादवपुर से और नुसरत जहां बशीरहाट सीट से चुनाव जीतकर आई हैं. यहां देखें इन दोनों सांसदों की बेहद खूबसूरत तस्वीरें
नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के टिकट पर पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं. पेशे से एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं.
नुसरत अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बोल्ड फोटो शेयर कर हर वक्त चर्चा में रहने वाली नुसरत अब संसद में अपने क्षेत्र की आवाज उठाती नज़ आएंगी.
नुसरत ने साल 2010 में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद नुसरत को एक के बाद एक सफलता मिलती गई.
29 साल की नुसरत ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया है. 'खोखा 420', 'खिलाड़ी', 'सोंधे नमार आगेय' जैसी फिल्मों से नुसरत को काफी प्रसिद्धि मिली.
मीमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के जादवपुर लोक सभा सीट से टीएमसी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीती हैं. लोकसभा का यह सीट पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में आता है.
2014 के लोकसभा चुनाव में भी इस सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार प्रोफेसर सुगत बसु ही जीते थे. तब यहां से बीजेपी के उम्मीदवार स्वरूप प्रसाद घोष थे.
मीमी अब अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपने क्षेत्र की समस्या भी संसद में उठाएंगी. अब वो राजनीति में कितनी कामयाब होती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
मीमी चक्रवर्ती दस सालों से टीवी और बंगाली सिनेमा में कई दमदार भूमिकाएं निभा रही हैं. मिमी मुख्य रूप से बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री हैं और उनका ज्यादातर काम बंगाली में ही है.
लोकसभा की यह सीट काफी हाई प्रोफाइल रही है. यहां से पहले सीपीएम के कद्दावर नेता सोमनाथ चटर्जी सांसद हुआ करते थे. बाद में कांग्रेस की ममता बनर्जी 1984 में यहां से सांसद बनीं. अब यह जिम्मेदारी मीमी चक्रवर्ती के कंधों पर है.