MCD चुनाव: क्या दिल्ली में चलेगी मोदी लहर ?
आपको बता दें कि पंजाब और गोवा के बाद दिल्ली विधानसभा सीट के उपचुनाव में हार से आप का ग्राफ गिरा है. ऐसे माहौल में एमसीडी चुनाव के नतीजे राजनीति में कौन सा गुल खिलाएंगे. यही समझने के लिए एबीपी न्यूज और सी वोटर ने दिल्ली का मन टटोला. क्या दिल्ली में मोदी लहर चल पाएगी ? क्या केजरीवाल की हार का सिलसिला खत्म होगा ? क्या कांग्रेस दिल्ली में वापसी कर पाएगी? ये तमाम सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे. इन्हीं सभी सवालों के जवाब में पता चला कि बीजेपी की बल्ले-बल्ले है. पूरी दिल्ली में बीजेपी की भारी लहर दिख रही है.
एबीपी न्यूज- सी वोटर के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को भारी बहुमत मिलने की संभावना है.
सर्वे के मुताबिक पूर्वी दिल्ली में भी बीजेपी को भारी बढ़त है.
सर्वे के मुताबिक नार्थ दिल्ली में भी बीजेपी को भारी बढ़त है.
सर्वे के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली में भी बीजेपी अपनी बढ़त बनाई हुई है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. अब तक बीजेपी और कांग्रेस में लड़ाई होती रही लेकिन अब केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ भी पहली बार एमसीडी चुनाव में एंट्री मार रही है. यूपी चुनाव से बीजेपी का ग्राफ ऊपर हुआ है. जानें क्या दिल्ली में चलेगी मोदी लहर ?