गांधी जयंती के कई रंग, किसी ने निकाली दांडी यात्रा तो किसी ने हाथ में लिया चरखा
स्कूली छात्रों ने भी चरखा चला कर कपड़ा बनाते नजर आए. चरखा से कपड़ा बनाने की शुरुआत गांधी ने स्वदेशी बनाम विदेशी की लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए किया था.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को देशभर में उत्साह का माहौल रहा. नेता, अभिनेता, सामाजसेवी और आम जन ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गांधी जी को अपने अपने अंदाज में याद किया. फोटो-एपी
इन मासूमों ने गांधी की मूर्ति पर फूलों की माला भी चढ़ाई. इस तस्वीर आप देख सकते हैं किस तरह से बच्चे गांधी को 150वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फोटो-एपी
बता दें कि हर साल देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन 2 अक्टूबर को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में महात्मा गांधी के संघर्षों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. फोटो-एपी
जगह-जगह चौक चौराहों पर लगी गांधी की मूर्ति पर लोगों ने दिनभर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते रहे. इस मामले में सबसे ज्यादा लोग दिल्ली स्थित गांधी की समाधी (राजघाट) पर माला अर्पण किया. इनमें पीएम मोदी समेद सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल थे. फोटो-एपी
गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचने वालों में सबसे खास यूएन के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस रहे. एंटोनियो ने गांधी की सामाधी पर फूल चढ़ाया और फिर अनोखे अंदाज में कुछ फूल को हवा में उछाल दिया. फोटो-एपी
कुछ छात्रों से बापू के नाम से मशहूर महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी अहम घटना 'दांडी यात्रा' को दोहराते हुए यात्रा का आयोजन भी किया. फोटो-एपी
सबसे ज्यादा उत्साह के साथ देश के नन्हें बच्चों ने गांधी जयंती मनाई. पूरे हिंदूस्तान में हुए अलग अलग कार्यक्रम में बच्चें गांघी के रूप में नजर आए. फोटो-एपी
महिलाओं ने भी गांधी जयंती के मौके पर उन्हें याद किया. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से महिलाएं चरखा चला कर गांधी और उनके उद्देश्यों को याद कर रही हैं. फोटो-एपी