IN PICS: सुबह-सुबह वोटिंग लाईन में खड़े दिखे गंभीर-कोहली समेत ये दिग्गज, सबने दिखाया जोश
लोकसभा चुनाव में आज छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में आज बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं हरियाणा की 10, झारखंड की 4, उत्तर प्रदेश की 14 और नई दिल्ली की सात सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाईन देखी जा सकती है. आम जनता के साथ-साथ वीआईपी भी बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. आगे की स्लाईड में देखें किस-किस वीआईपी ने डाला अपना वोट.
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज में अपनी पत्नी के साथ वोट डाला.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुग्राम में अपना वोट डाला.
विरोट कोहली सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे. यहां लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी वोट डाला.
पूर्व उप राष्ट्रपित हामिद अंसारी ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला.
गौतम गंभीर के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं.
पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर भी वोट डालने पहुंचे.