#KBPMSelfie: आप भी दिख सकते हैं अब ABP न्यूज़ पर, अभी देखें उनकी तस्वीरें जिन्होंने भेजी अपनी सेल्फी
आज महाराष्ट्र के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बार भी कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.
अब इसके बाद चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. इस बार चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. पहले दो घंटे में 10.24 फीसदी मतदान हो चुका है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी भीड़ है.
अभी तक के चुनाव की बात करें तो मतदान यह के हर हिस्से में शांतिपूर्ण रहा है. कहीं से किसी प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई है.
13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदान की प्रक्रिया शाम के 6 बजे तक चलेगी.
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान महिलाओं और युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
देश के विभिन्न इलाकों से मतदान करने के बाद युवा, महिलाएं स्याही से रंगी उंगली वाली सेल्फी एबीपी न्यूज़ को भेज रहे हैं और हम उसे टीवी के साथ-साथ अपनी वेबसाइट पर भी दिखा रहे हैं. आप भी वोट करने के बाद हमें ट्विटर पर इस #KBPMSelfie हैशटैग के साथ तस्वीर भेज सकते हैं. हम उसे यहां दिखाएंगे.