तमाम बाधाओं को मात देकर मतदान करने पहुंच रहे लोग, देखें तस्वीरें
यूपी के जनपद बाराबंकी में मतदान के लिए आए दिव्यांग की मदद करते सुरक्षाकर्मी. पोलिंग बूथ पर जिस किसी मतदाता को मदद की जरूरत होती उन्हें तुरंत मदद की जाती है.
ये तस्वीर अनंतनाग लोकसभा सीट के पुलवामा के एक मतदान केंद्र की है. यहां सुरक्षाकर्मी एक बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए.
लोकतंत्र में चुनाव एक पर्व है. बिहार में इस मतदान केंद्र पर ऐसा ही नजारा दिख रहा है. मतदान करने आने वाले इस बूथ को देखकर प्रसन्न हैं.
यह तस्वीर बिहार में मतदान के लिए बनाए गए एक मॉडल पोलिंग बूथ की है. मतदान के लिए इसे खास तरह से सजाया गया है.
ये तस्वीर बिहार के एक मतदान केंद्र की है. तस्वीर में दिख रही है महिला खुद से चलने में असमर्थ है इसके बावजूद वह वोट करने पहुंचीं. मतदान केंद्र पर उनकी मदद करते वहां मौजूद वॉलेंटियर.
यह तस्वीर भी बिहार के ही एक मतदान केंद्र की है. दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने ट्राइ-साईकिल से जाते हुए. साथ में उनका परिवार भी दिख रहा है.
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने बाद उंगली पर स्याही का निशान दिखाती बुजुर्ग महिला. इन लोगों ने सभी से मतदान करने की अपील की.
एक मतदान केंद्र पर जब बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए तो उन्हें कोई दिक्कत न हो इसके लिए उनकी मदद करने लोग पहुंच गए.
लोकतंत्र के महापर्व में आज देश पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों के लिए मतदान कर रहा है. एक मतदान केंद्र पर वोट करने आई 105 साल की एक महिला. यहां देखें ऐसे ही मतदाताओं की तस्वीरें जो तमाम बाधाओं को मात देकर वोट करने पहुंचे.